जमीन विवाद में हिंसक झड़प : चतरा में जमीन विवाद में भिड़े दो पक्ष, 6 से ज्यादा घायल
Edited By:
|
Updated :26 Jun, 2024, 02:42 PM(IST)


चतरा: चतरा जिले में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर जमकर लाठियां चलीं हैं. वहीं, इस घटना में आधा दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है. दरअसल, दो पक्षों में जमीन को लेकर पिछले कई दिनों से झगड़ा चल रहा था. इसे लेकर दोनों पक्ष आमने सामने आ गए. स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी तत्काल पुलिस को दी.पुलिस ने सभी घायलों को हंटरगंज स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है.