JHARKHAND NEWS : जंगली सूअर के शिकार के आरोप में गिरफ्तारी पर ग्रामीणों ने वन विभाग का किया घेराव

Edited By:  |
 Villagers surround forest department after arrest on charges of wild boar hunting  Villagers surround forest department after arrest on charges of wild boar hunting

जमशेदपुर:जंगली सुअर के शिकार के आरोप में बीते 6 जून को वन विभाग की टीम ने दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी से डांटू सिंह नामक ग्रामीण को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा. इसे लेकर मंगलवार को दलमा वन क्षेत्र प्रभावित संघर्ष समिति के बैनर तले चांडिल, नीमडीह, पटमदा, एमजीएम और बोड़ाम प्रखंड के हजारों आदिवासी-मूलवासी समुदाय के लोगों ने मानगो स्थित वन विभाग के कार्यालय का घेराव कर दिया. ग्रामीण बिना शर्त डांटू सिंह की रिहाई करने की मांग पर डटे रहे. ग्रामीणों के प्रदर्शन की वजह से मानगो मुख्य सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही.प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे नीमडीह के जिला परिषद असित सिंह पात्र ने बताया कि डांटू सिंह निर्दोष हैं उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है. जबतक उनकी रिहाई नहीं होती ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहेगा. उन्होंने वन विभाग पर दलमा की तराई क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को परेशान करने और दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी के विकास के मद में सरकार द्वारा दिए जा रहे धनराशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से दलमा क्षेत्र में सरकारी राजस्व की बंदरबांट की जा रही है.