विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई : बकाये बिल रखने वाले 6100 कंज्यूमर का काटा कनेक्शन, 90 लाख की हुई वसूली

Edited By:  |
vidyut vibhag ki badi karrawai vidyut vibhag ki badi karrawai

चतरा :जिले में बिजली विभाग इन दिनों चोरी से बिजली जलाने वालों के साथ साथ बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है. ऐसे लोगों को चिह्नित करते हुए विभाग के द्वारा धड़ाधड़ कार्रवाई की जा रही है. विभागीय एक्शन का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि महज चार माह में इसके द्वारा 61 सौ उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन काट दिए गए.

विद्युत विभाग के एक्शन का परिणाम यह हुआ कि डरे, सहमे 2300 उपभोक्ताओं ने 90 लाख रुपये के बकाए बिल का भुगतान कर कनेक्शन फिर से जुड़वाए हैं. बिजली विभाग की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से अवैध तरीके से बिजली जलाने औऱ बकायेदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है. विभागीय कार्रवाई की जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ एच एम चौधरी ने दी. उन्होंने बताया कि कई उपभोक्ताओं के द्वारा अभी भी अवैध तरीके से विद्युत उपभोग किये जाने की जानकारी मिल रही है. उन्होंने वैसे उपभोक्ताओं से अपील किया है कि अपने बकाए बिल का भुगतान करने के बाद ही बिजली जलाएं अन्यथा कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें. उन्होंने ये भी कहा कि हम भी बिजली खरीदकर उपभोक्ताओं को देते हैं. अगर उपभोक्ताओं के द्वारा समय पर बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जाता है तो बिजली कहाँ से आएगी. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा सभी उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली मुफ्त में दी जा रही है. इसका आप सभी लाभ लें और इसके अतिरिक्त जितना अधिक बिजली जलाते हैं उक्त राशि का भुगतान जरूर करें.

चतरा से कुमार चंदन की रिपोर्ट--