विधायक शिल्पी नेहा ने किया 31 योजनाओं का शिलान्यास : कहा, हमारी सरकार आदिवासियों के धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों को संरक्षित करने का कर रही काम

Edited By:  |
Reported By:
vidhayak shilpi neha ne kiya 31 yojanaon ka shilanyas vidhayak shilpi neha ne kiya 31 yojanaon ka shilanyas

रांची : विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने बेड़ो के महादानी मैदान में मांडर विधानसभा क्षेत्र के लिए कल्याण विभाग द्वारा स्वीकृत कुल 31 विकासशील योजनाओं का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के साथ पूजा अर्चना कर शिलापट्ट का अनावरण किया.

इस अवसर पर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि समयाभाव के कारण एक ही जगह पर सामूहिक रूप से शिलान्यास कार्य किया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी गठबंधन की हेमन्त सरकार द्वारा आदिवासियों की धार्मिक सांस्कृतिक स्थलों में सरना, मसना, धुमकुरिया के संरक्षण के लिए सर्वाधिक 31 योजनाएं हमारी विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत किया गया है जो सर्वाधिक है. हमारी गठबंधन की सरकार आदिवासियों के धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलों को संरक्षित करने का कार्य कर रही है. वहीं विपक्षी दल की सरकार के द्वारा वर्ष 2014 से 2019 के बीच आदिवासियों की इन स्थलों को लैंड बैंक में डालने का काम किया था.

वहीं पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने इन योजनाओं को लेकर कहा कि लाभुक समिति का गठन कर तुरंत प्राक्कलन के अनुरूप कार्य करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि गठबंधन की सरकार के द्वारा मंईयां सम्मान योजना के तहत एक हजार से बढ़कर 2500 रुपये देने की स्वीकृति हो गई है. वहीं घरेलु उपभोक्ता को दो सौ यूनिट तक प्रतिमाह बिजली मुफ्त कर दी है. साथ ही घरेलु उपभोक्ताओं का बकाया बिल भी माफ कर दी गई है. वहीं किसानों का दो लाख रुपये तक के कृषि ऋण भी माफ कर दी गई है. हमारी सरकार जन कल्याणकारी कार्य कर रही है. जो विपक्षियों को हजम नहीं हो रही है. अभी चुनाव होने वाली है. विपक्षियों के द्वारा तरह तरह का प्रलोभन देने का बात करेंगे. उनसे आप लोगों को बचने की जरूरत है.

इस मौके पर डीएसपी अशोक कुमार राम, सीओ प्रताप मिंज, थाना प्रभारी बेड़ो नकुल साह, इटकी थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, उप प्रमुख मोददसिर हक सहित कई लोग थे.