BIG BREAKING : रामगढ़ में जंगली हाथियों का उत्पात, 4 लोगों को कुचलकर ली जान

Edited By:  |
big breaking big breaking

रामगढ़: इस वक्त की बड़ी खबर रामगढ़ से है जहां जिले के वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र में हाथियों का तांडव देखने को मिला है. मंगलवार की देर रात जंगली हाथियों ने 2 महिलाओं समेत 4 लोगों को कुचलकर मार डाला. घटना से इलाके में सनसनी है. घटना के बाद गुस्साए ग्रमीणों ने आरा काटा मुख्य चौक को पूरी तरह जाम कर दिया है. इससे सड़क पर सैकड़ो गाड़ियों की लंबी कातर लग गई. वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग की सुस्ती और लापरवाही का आरोप लगाया है.

बताया जा रहा है कि रामगढ़ जिले में मंगलवार देर रात गजराज का कहर देखने को मिला है. वेस्ट बोकारो थाना क्षेत्र के आरा काटा चार नंबर के समीप एक दिन में हाथियों के झुंड ने दो महिला और दो पुरुषों को मौत के घाट उतार दिया है. इसके बाद लोगों में दहशत के साथ-साथ वन विभाग के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है.

क्या हुई है वारदात

आरा काटा सारूबेडा फीडर के पास कल करीब4:00बजे हाथियों का झुंड वन क्षेत्र की ओर बढ़ रहा था. लेकिन कुछ लोग हाथी के साथ सेल्फी और फोटो लेने के लिए हाथियों की ओर बढ़ गए जिसमें से एक हाथी गुस्सा गया और अमित नामक युवक को अपनी चपेट में ले लिया और फिर उसे पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से ही क्षेत्र में हाथियों की दस्तक ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. लोग काफी दशक में थे. लेकिन देर रात फिर हाथियों का झुंड आरा काटा4नम्बर सड़क के किनारे मोहल्ले में जा घुसा और हाथियों की चिंघाड़ने की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल भागने लगे और इसी दौरान हाथियों ने पहले एक बुजुर्ग महिला पार्वती देवी को अपनी चपेट में लिया और पटक पटक कर उसकी दर्दनाक मौत दे दिया और इसी बीच भागने के दौरान सड़क के किनारे ही सावित्री देवी नामक बुजुर्ग महिला को भी हाथियों ने अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी पटक कर मौत के घाट उतार दिया. हाथियों का तांडव इस पर नहीं रुका. हाथियों ने बाइक से जा रहे एक युवक को भी अपनी चपेट में ले लिया और उसे भी पटक पटक के मार डाला.

युवक के बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. घटना के बाद वेस्ट बोकारो की पुलिस पहुंची और हाथियों को भगाने के लिए पूरा प्रयास किया. लेकिन हाथी सड़क और मोहल्ले से निकलकर पास के जंगल में जा कर छुप गए. घटना के बाद सुबह ग्रामीण आक्रोशित हो गए और आरा काटा सारूबेड़ा चार नंबर चौक को पूरी तरह जाम कर दिया. वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों का आक्रोश देखने को मिल रहा था.

हालांकि वन विभाग की टीम करीब4घंटे के बाद जाम स्थल पर पहुंची और मृतकों को मुआवजा देने की बात कर रही है. लेकिन ग्रामीण जान माल की सुरक्षा और जितने भी घरों में नुकसान हुए हैं. उनका मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं.

मोहल्ले के एक महिला ने बताया कि वह घर के अंदर थी. अचानक दरवाजे पर हाथियों के झुंड ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह डर गई और देखा कि सूढ़ घुसाकर हाथी दरवाजा तोड़ने का प्रयास कर रहे थे. लेकिन वह किसी तरह दरवाजा बंद कर पीछे की ओर भाग गई और बाल बाल बच गई.

वहीं घायल माता पिता बेटी परी बच्ची ने बताया कि हाथियों का झुंड पहुंचा इस दौरान घर के सभी सदस्य घर के पिछले दरवाजे से भागने लगे. माता-पिता गेट के पास गेट पकड़ कर खड़े हो गए ताकि हाथियों का झुंड उनके घरों में ना प्रवेश करे. लेकिन हाथियों ने उनके कच्चे मकान को गेट के साथ गिरा दिया जिससे उनकी मां पिता जी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है.

वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि रात भर हाथी के आने की जानकारी के बाद वे दहशत में हैं. वन विभाग की टीम हाथियों को सुरक्षित स्थान पर भेजने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. वे लोग काफी डरे सहमे से हैं. मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया है.

मृतक पार्वती देवी के बहू लक्ष्मी ने बताया कि रात में हाथियों के चिंघाड़ने और पड़ोस की पार्वती देवी को कुचलने के बाद भी काफी डर गए थे और घर छोड़कर सड़क की ओर भागने लगे थे. हम और पति आगे भाग गए. सास पीछे छूट गई जिसके कारण हाथियों ने सास को अपनी चपेट में ले लिया और पटक कर मार डाला.

सड़क जाम होने के करीब4घंटे के बाद रामगढ़ वन विभाग के टीम पहुंची और ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रही है. लेकिन ग्रामीण काफी उग्र हैं. ग्रामीणों का कहना है कि जब तक हाथियों से उनके जान माल की रक्षा और हाथियों को सुरक्षित स्थान पर नहीं भेज दिया जाता तब तक वह जाम नहीं छोड़ेंगे.

लेकिन पूरे मामले में रेंजर बटेश्वर पासवान ने बताया कि कुछ लोग हाथियों के नजदीक फोटो खींचने के कारण चले जा रहे हैं और इसके कारण हाथी के चपेटे में आ जा रहे हैं और जान माल का नुकसान हो रहा है.

रामगढ़ से मुकेश कुमार की रिपोर्ट---