विधानसभा चुनाव - 2025 : सुपौल जिला में नाम वापसी के बाद अब 48 उम्मीदवार मैदान में, 11 नवंबर को होगा मतदान
सुपौल: समाहरणालय सुपौल परिसर स्थित लहटन चौधरी सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सावन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने गुरुवार को संयुक्त रूप से प्रेस वार्ता कर बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नामांकन,संवीक्षा एवं नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. अब जिले की पांचों विधानसभा सीट क्रमशः निर्मली,पिपरा,सुपौल,त्रिवेणीगंज (अ.जा.) और छातापुर में कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.
नामांकन और संवीक्षा प्रक्रिया
जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक जिले में कुल 57 अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया था. इनमें निर्मली से 8,पिपरा से 22,सुपौल से 9,त्रिवेणीगंज से 5 और छातापुर से 13 उम्मीदवार शामिल थे.
21 अक्टूबर को हुई नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 49 प्रत्याशी वैध पाए गए. सबसे अधिक 8 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र पिपरा विधानसभा से निरस्त किए गए.
नाम वापसी के बाद 48 प्रत्याशी शेष
निर्धारित तिथि 23 अक्टूबर को नाम वापसी के अंतिम दिन पिपरा विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार प्रभात ने अपनी अभ्यर्थिता वापस ले ली. इसके बाद अब जिले की पांचों विधानसभाओं में कुल 48 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें निर्मली से 8,पिपरा से 13,सुपौल से 9,त्रिवेणीगंज से 5 और छातापुर से 13 उम्मीदवार शामिल हैं.
मतदाता संख्या एवं विशेष वर्ग के आंकड़े
प्रेस ब्रिफिंग में जिलाधिकारी ने मतदाता सूची से संबंधित अद्यतन आंकड़े भी साझा किए. जिले के कुल 15,39,242 मतदाता मतदान के पात्र हैं,जिनमें 8,08,795 पुरुष,7,30,433 महिलाएं और 14 तृतीय लिंग के मतदाता शामिल हैं.
इसके अलावा 18-19 आयु वर्ग में 34,001 युवा मतदाता हैं. वहीं 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 8,331 है.
जिले में 12,269 दिव्यांग (PwD)मतदाता हैं,जिनमें से 242 मतदाता“होम वोटिंग”के तहत अपने घर से मतदान करेंगे.
सेवा मतदाताओं और अन्य विशेष प्रावधान
सुपौल जिले में कुल 1,428 सेवा मतदाता (Service Voter)पंजीकृत हैं,जिनमें 1,371 पुरुष और 57 महिलाएं हैं.
नेत्रहीन मतदाताओं की सुविधा के लिए ब्रेल लिपि में डमी बैलेट शीट का मुद्रण राष्ट्रीय दृष्टिबाधितार्थ संस्थान,देहरादून से कराया जा रहा है.
मतदान कर्मियों का रैंडमाइजेशन एवं प्रशिक्षण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों का द्वितीय रैंडमाइजेशन 23 अक्टूबर को प्रेक्षकों की उपस्थिति में किया गया. वहीं,मतदान कर्मियों का दूसरा प्रशिक्षण कार्यक्रम 30 अक्टूबर से 4 नवंबर तक सुपौल उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा.
ईवीएम का द्वितीय रैंडमाइजेशन 29 अक्टूबर 2025 को किया जाएगा.
मतपत्र मुद्रण और प्रक्रिया
नाम वापसी के उपरांत संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा प्रारूप 7(क) तैयार कर लिया गया है. इसकी जांच 24 अक्टूबर को निर्वाचन विभाग,बिहार पटना में की जाएगी. जांचोपरांत मतपत्रों का मुद्रण सरस्वती प्रेस,11 बी.टी. रोड,कोलकाता में किया जाएगा.
मतदान और मतगणना की तिथि
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुपौल जिले की सभी पांच विधानसभाओं में मतदान 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को होगा. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. मतगणना 14 नवंबर 2025 को सुबह 8 बजे से बी.एस.एस. कॉलेज,सुपौल में की जाएगी.
प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा
जिलाधिकारी सावन कुमार ने कहा कि चुनाव की सभी तैयारियां समय पर पूरी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि जिले में शांति,निष्पक्षता और पारदर्शिता के साथ मतदान संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी.
पुलिस अधीक्षक शरथ आर.एस. ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथों की पहचान कर ली गई है. सुरक्षा व्यवस्था के तहत पैरामिलिट्री फोर्स की निगरानी में मतदान कराया जाएगा.
निष्पक्ष चुनाव की अपील
संयुक्त प्रेस वार्ता के दौरान दोनों अधिकारियों ने सभी राजनीतिक दलों,अभ्यर्थियों और मतदाताओं से आह्वान किया कि वे आचार संहिता का पूर्ण पालन करें और लोकतंत्र के इस पर्व में शांतिपूर्णढंगसेभागलें.
सुपौल से विष्णु गुप्ता की रिपोर्ट--