'इंफ्रास्ट्रक्चर में बिहार पूरे देश में अग्रणी' : विधानसभा में तेजस्वी बोले राफ-साफ, हमको न CM बनना है और न नीतीश कुमार को PM

Edited By:  |
vidhansabh ame garje tejaswi yadav vidhansabh ame garje tejaswi yadav

पटना : बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान सोमवार को बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव का बेहद ही अलग अंदाज सामने आया। उन्होंने बीजेपी तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी सपना देखते रहे कि महागठबंधन टूट जाएगा, ऐसा कुछ नहीं होगा। हमको मुख्यमंत्री नहीं बनना है और न सीएम नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनना है। इनके नेतृत्व में काम करने में खुशी है।


दरअसल विधानसभा में जैसे ही सूबे के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विपक्ष के सवालों का जवाब देने के लिए खड़े हुए वैसे ही नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा खड़े हुए और सीबीआई-ईडी के एक्शन का जिक्र छेड़ दिया और तेजस्वी यादव से सफाई दिलाने की बात कही कि उनपर भ्रष्टाचार के आरोप है। विपक्ष की मांग पर भड़के विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मैं आपके दवाब में नहीं आऊंगा। मैं आसन पर बैठा हूं और ये सदन है। तुम्हारे कहने से मैं सफाई दिलवाऊं, जाइए आप लोग। आप लोग जाने के लिए ही तो सदन में आए हैं। विधानसभा अध्यक्ष के कहने के बाद तेजस्वी ने फिर से अपनी बात शुरू की।


तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमको और सीएम नीतीश को अच्छी तरह पता था कि जब हम एक होंगे तो 'तोते' बाहर निकलेंगे ही। ये तो हम पहले से ही जानते थे। अब ये इस्तीफा की मांग कर रहे हैं, सफाई देने की मांग कर रहे हैं लेकिन हम इसपर बाद में बात करेंगे। फिलहाल पथ निर्माण विभाग की बात करते हैं।तेजस्वी ने कहा कि पक्की सड़क, अच्छी सड़कें बनाने वालों के लिए रुकने और थकने का सवाल ही नहीं उठता।

उन्होंने आगे कहा कि इन्फ्रास्ट्रक्चर के मामले में बिहार में काम तेजी के साथ हो रहा है। बहुत बड़े - बड़े पथ निर्माण विभाग द्वारा किए जा रहे हैं और किए गए हैं। सीएम नीतीश कुमार खुद एक-एक प्रोजेक्ट पर बारीकी से नजर रहती है। हमारा प्रयास है कि रास्तों को सुरक्षित बनाया जाए, अच्छा बनाया जाए।इतना ही नहीं अगर कोई शिकायत पथ निर्माण विभाग को मिलती है तो उसका तुरंत निस्तारण किया जाता है और इसे खुद केंद्र सरकार के अफसर और लोग बिहार से सीख कर गए हैं

तेजस्वी यादव ने कहा कि चाहे कोई किसी भी दल का हो, किसी भी विचार का हो लेकिन वो इस बात को जरूर मानेगा कि बिहार में सड़क निर्माण की दिशा में तेजी के साथ काम हुआ है. कई पुल बनें, कई सड़कें बनीं. नीतीश कुमार ने जो किया है उसे सभी मानते हैं. जेपी गंगा परियोजना का लोकार्पण हुआ, महात्मा गांधी सेतू का लोकार्पण हुआ ऐसे और भी कई काम पथ निर्माण विभाग के द्वारा किया गया। अच्छी सड़कें आधुनिक युग की वो जरूरत है जिसपे देश प्रदेश आगे बढ़ता है। उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में हम लगातार काम कर रहे हैं। पथ निर्माण विभाग द्वारा निरंतर तेजी के साथ काम किया जा रहा है।