VIRAL AUDIO ने बढ़ाई मुसीबत : वैशाली SP रविरंजन ने SI गुंजन कुमार को किया लाइन हाजिर,जानें वजह..
Hajipur:- वायरल ऑडियो पर संज्ञान लेते हुए वैशाली जिले के एसपी रविरंजन ने बड़ी कार्रवाई की है.जुड़ावनपुर थाना में तैनात सब- इंस्पेक्टर गुंजन कुमार को निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्यवाही का आदेश दिया है.
बताते चलें कि जुड़ावनपुर थाना में तैनात सब-इंस्पेक्टर गूँजन कुमार का एक ऑडियो सोसल मीडिया पर वायरल हुआ था.उसमें गुंजन कुमार ने पैसे लेकर आरोपियों को छोड़ने की बात स्वीकार की थी.दरअसल जमीनी विवाद की शिकायत की जांच करने एसआई गुंजन कुमार गये थे और मौके से कुछ लोगों को हिरासत में लिया था,पर बाद में हिरासत में लिए गए आरोपी को 10 हजार रूपया लेकर छोड़ दिया था.आरोपी को छोड़े जाने की जानकारी मिलने पर शिकायतकर्ता ने जब सब इंस्पेक्टर गुंजन कुमार से बात की तो उन्हौने पीड़ित के सामने स्वीकार कर लिया कि उसने 10 हजार रूपये लिए थे.दारोगा के इस स्वीकारोक्ति के ऑडियो को सोसल मीडिया पर वायरल कर दिया गया.
इस वायरल वीडियो के संज्ञान में आने के बाद जिले के एसपी रवि रंजन कुमार ने जांच करवायी थी और शुरूआती जांच में मामला सही पाये जाने के बाद एसआई गुंजन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया है.