BIG BREAKING : NDA में वापसी के बाद चिराग का बढ़ा कद!, वैशाली सांसद वीणा देवी ने की मुलाकात, बिखरने लगा 'चाचा' का कुनबा!

Edited By:  |
Reported By:
VAISHALI MP VEENA DEVI NE CHIRAG PASWAN SE KI MULAKAT VAISHALI MP VEENA DEVI NE CHIRAG PASWAN SE KI MULAKAT

NEWS DESK :लोजपा में दो फाड़ होने के बाद बैकफुट पर आए चिराग पासवान अब अपनी सियासी पिच पर धमाल मचाने लगे हैं। NDA में उनकी वापसी के साथ ही लगातार कई सियासी घटनाक्रम होने लगे हैं, जिसके बाद चर्चाओं का बाजार गरम हो गया है।


चिराग पासवान से मिलीं सांसद वीणा देवी

दरअसल, अब से कुछ देर पहले लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से वैशाली सांसद वीणा देवी ने मुलाकात की है। वीणा देवी केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के गुट वाली राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी की सांसद हैं। फिलहाल चिराग पासवान से हुई इस मुलाकात के बाद अब कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं।

वीणा देवी ने नहीं दिया जवाब

हालांकि, जब वैशाली सांसद वीणा देवी मुलाकात के बाद चिराग पासवान के घर से बाहर निकलीं तो उन्होंने मीडियाकर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। उनसे पूछा गया कि क्या आप नाराज़ चल रही है। वीणा देवी ने इस सवाल का भी जवाब नहीं दिया।

चिराग पासवान का बढ़ा कद!

गौरतलब है कि अब से कुछ देर पहले ही चिराग पासवान ने केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की है। माना जा रहा है कि अमित शाह से हुई मुलाकात और NDA में जोरदार वापसी के बाद चिराग पासवान के कद में भारी इजाफा हुआ है।