वैशाली में बेख़ौफ़ हुए अपराधी : जन्माष्टमी के मेले में अंधाधुंध फायरिंग, मनचलों ने फैलाया दहशत
Edited By:
|
Updated :20 Aug, 2022, 06:17 PM(IST)
वैशाली : वैशाली जिले में इन दिनों अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि दिनदहाड़े दर्जनों राउंड फायरिंग करने से भी पीछे नहीं हट रहे। वहीँ पुलिस इन अपराधियों पर लगाम लगाने में कामयाबी हासिल नहीं कर सकी है। मनचलों ने जन्माष्टमी के मेले में भी जमकर फायरिंग की जिसमे गोली एक दुकानदार को जा लगी।
मामला हाजीपुर के कटहरा ओपी क्षेत्र का है जहां बखरीदुआ गांव में इन दिनों जन्माष्टमी का मेला लगा है। इसी बीच मेला घूमने आये कुछ मनचलों का विवाद एक दुकानदार से हो गया। बात इतना बढ़ा कि आसपास के ग्रामीण भी मौके पर जमा हो गए। तभी मनचलों ने हथियार निकाल कर फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे एक गोली वहाँ के एक दुकानदार को जा लगी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। घायल दुकानदार को अस्पताल में भर्ती कराया।