Bihar : सिंगापुर से आए श्रद्धालुओं ने बोधगया में गरीब बच्चों के लिए संचालित फ्री स्कूल का किया दौरा, साइकिल और स्कूल बस का दिया दान.

Edited By:  |
Reported By:
V V

GAYA :भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया में गरीब बच्चों के लिए संचालित सूर्या भारती फ्री स्कूल में सिंगापुर से आये दर्जनों बौद्ध श्रद्धालुओं ने विजिट किया, जहां इनका स्वागत स्कूली बच्चों तथा शिक्षकों ने फूल-माला पहनाकर व तिलक लगाकर भारतीय परंपरा के अनुसार किया.

इन श्रद्धालुओं द्वारा स्कूल बच्चों को साइकिल उपहार में दिया गया, ताकि वे अपने घरों से स्कूल तक आसानी से आ-जा सकें. इसके अलावा इनके द्वारा इस स्कूल के लिए स्कूल बस भी दान स्वरूप दिया गया. साथ ही इन विदेशी श्रद्धालुओं ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का भी वितरण किया. विदेशी श्रद्धालुओं द्वारा स्कूल के बिल्डिंग सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी मदद करने का भरोसा दिलाया गया.

वहीं, सिंगापुर से आए इस ग्रुप के लीडर ने बताया कि वे लोग बौद्ध धर्म के अनुयायी हैं और बोधगया आये हुए हैं. वे लोग चैरिटी कार्य के लिए इस स्कूल में आए हैं. यहां पर बच्चों को साइकिल, पाठ्य सामग्री इत्यादि दान दिया गया है. भविष्य में स्कूल भवन इत्यादि के विकास के लिए भी बात कर रहे हैं.

वहीं, सूर्या भारती फ्री स्कूल के प्राचार्य सुदामा कुमार ने बताया कि वर्ष 2001 से यह स्कूल संचालित है. इस स्कूल में गरीब परिवार के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जाती है. आज 70 की संख्या में सिंगापुर के बौद्ध श्रद्धालु यहां आये हैं, जिनके द्वारा बच्चों और स्कूल को सहायता प्रदान की गई है.