ऊर्जा के क्षेत्र में आगे बढ़ा बिहार : CM नीतीश ने किया 3452 करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन, 2025 तक हर घर में होगा स्मार्ट प्रीपेड मीटर

Edited By:  |
urja ke kshetra me aage badha bihar urja ke kshetra me aage badha bihar

CM नीतीश कुमार ने आज ऊर्जा विभाग की 3452 करोड़ की योजना का उद्घाटन और लोकार्पण किया है। इस दौरान ही मुख्यमंत्री ने ऊर्जा ऑडिटोरियम का भी उद्घाटन किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि पहले बिहार में बिजली की क्या हालात थी सभी लोग जानते हैं। 24 नवम्बर 2005 से हमलोग बिजली को लेकर काम कर रहे हैं। उस समय 700 मेगावाट बिजली खपत थी और अब बिहार 6700 मेगावाट बिजली की खपत है।

प्रदेश में पहली बार स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाया जा रहा है। यह पूर्णतः राज्य सरकार की योजना है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से लाभुक का दोहन नहीं होगा। वहीँ बिजली की बर्बादी भी कम होगी। विभाग को समय पर लाभ मिलेगा, इस प्रीपेड तकनीक से लोग काफी खुश हैं। मार्च 2025 तक हर प्रदेश के हर घर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लग जायेंगे ।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में सौर ऊर्जा को लेकर भी काम किया जा रहा है। 1 हजार करोड़ की राशि खर्च होगी,बांका और जमुई में सौर ऊर्जा का उत्पादन होगा। इस दौरान ही CM ने विपक्ष को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि अंधे हैं वे लोग जिनको विकास नहीं दिखता।