UPSC टॉपर शुभम कुमार बने बाढ़ SDO : पद संभालते ही दिखे एक्शन में, पहले दिन ही ताबड़तोड़ बैठक कर दिया ये सख्त निर्देश

Edited By:  |
UPSC topper Shubham Kumar was seen in action as soon as he became Barh SDO. UPSC topper Shubham Kumar was seen in action as soon as he became Barh SDO.

PATNA :साल 2021 के UPSC टॉपर और बिहार के लाल शुभम कुमार ने अपनी पहली पोस्टिंग में ही धमाल मचा दिया है। बाढ़ अनुमंडल का SDO का पदभार ग्रहण करते ही वे पूरी तरह से एक्शन में आ गये हैं और तुरंत ही एक बैठक करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दे दिया है।

UPSC टॉपर शुभम कुमार बने बाढ़ SDO

शुभम कुमार ने बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी के तौर पर ज्वाइन करते ही सभी पदाधिकारियों को बेहतर और पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता के साथ राजस्व से संबंधित कार्यों की समीक्षा की।

एक्शन में दिखे शुभम कुमार

बैठक के दौरान बाढ़ अनुमंडल के SDO शुभम कुमार ने खराब परफॉर्मेंस वाले अंचलाधिकारी को बेहतर ढंग से काम करने की भी नसीहत दे दी। इसके साथ ही उन्होंने सभी पंचायत स्तरीय कर्मियों को पंचायत भवन और पंचायत सरकार भवन में ही बैठ कर काम करने का निर्देश दिया। साथ ही दलाल और बिचौलियों को लेकर सख्ती दिखाई।

मिली शिकायतें तो खैर नहीं

उन्होंने दलाल और बिचौलियों को दफ्तर से दूर रहने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर दलाल और बिचौलियों से संबंधित शिकायतें उन्हें मिलती हैं तो फिर संबंधित पदाधिकारी की खैर नहीं। उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि बिहार के कटिहार के कदवा प्रखंड के रहवासी शुभम कुमार साल 2021 के UPSC टॉपर है। उन्होंने साल 2018 में IIT मुंबई से सिविल इंजीनयरिंग में बीटेके किया है। इनके पिता देवानंद सिंह पूर्णिया में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में मैनेजर हैं और मां गृहिणी हैं।