UPSC Result 2024 : बोकारो के अखबार बिक्रेता के बेटे राजकुमार को UPSC में सफलता, परिवार में खुशी

Edited By:  |
Reported By:
upsc result 2024 upsc result 2024

बोकारो : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2024 का मंगलवार को परिणाम जारी किया गया तो एक माता-पिता का सपना साकार हो गया. दरअसल बोकारो के चास प्रखंड के तियाड़ा गांव के राजकुमार महतो ने UPSC की सिविल सेवा परीक्षा में 557वीं रैंक हासिल की है. राजकुमार महतो ने न सिर्फ क्षेत्र का नाम रोशन किया है बल्कि संघर्ष, समर्पण और सपने को साकार करने के जज्बे की मिसाल बने.

राजकुमार साधारण, लेकिन जुझारू परिवार से आते हैं. उनके पिता रामपद महतो कभी कपड़े सीने का काम करते थे, लेकिन आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने अखबार बेचना शुरू किया. सीमित संसाधनों के बावजूद बेटे को बेहतर शिक्षा देने का सपना नहीं छोड़ा. अब उनका सपना राजकुमार की सफलता से साकार हो गया. राजकुमार की प्रारंभिक से लेकर प्लस टू तक की पढ़ाई चास स्थित जीजीपीएस स्कूल से हुई. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज से स्नातक की डिग्री प्राप्त की. फिर इग्नू से एमए की पढ़ाई पूरी की. यूपीएससी में यह उनकी

तीसरी कोशिश थी. उन्हें दूसरी बार इंटरव्यू तक पहुंचने का मौका मिला. उनका इंटरव्यू संजय वर्मा साक्षात्कार बोर्ड में हुआ था. राजकुमार ने घर में रहकर ऑनलाइन तैयारी की और इस सफलता को हासिल किया.

राजकुमार ने अपनी सफलता का श्रेय पिता,माता राधिका देवी,बड़ी बहनें अंजली और रेणु तथा अपने शिक्षकों को दिया. उन्होंने कहा- मेरी सफलता सिर्फ मेरी नहीं,पूरे परिवार की है. मेरे पिता ने जिस तरह संघर्ष किया,वह मेरे लिए सबसे बड़ी प्रेरणा है. उन्होंने कभी हार नहीं मानी.इसलिए मैं भी डटा रहा. राजकुमार की उपलब्धि बोकारो जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा है. उनकी सफलता बताती है कि अगर संकल्प मजबूत हो और मेहनत सच्ची तो कोई भी सपना अधूरा नहीं रह सकता.

वहीं राजकुमार महतो के पिता ने कहा कि भगवान और बड़े बुजुर्गों के साथ मेरे ग्राहकों का आशीर्वाद मेरे बेटे पर लग गया. इसके चलते मेरा बेटा आज इस सफलता को हासिल कर पाया है. उन्होंने बताया कि कल जब रिजल्ट आया तो मैं ट्रेन में था. रिजल्ट आने के बाद काफी खुश हुआ. क्योंकि दो बार हम लोगों ने गम झेलने का काम किया था.

मां ने कहा कि मुझे विश्वास था कि मेरा बेटा जरूर सफल होगा. मां ने कहा कि हम लोग यह सोच रहे थे कि कब हमारे बेटे की तस्वीर और खबर अखबार में आएगी. क्योंकि पति रोज सवेरे दूसरों को खबर पढ़ाने का काम करते थे. मां ने कहा कि मेरा बेटा जिस तरह है इस तरह लोगों की सेवा करेगा. उसमें कोई बदलाव नहीं आएगा.