यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा परिणाम 2023 : जमशेदपुर की स्वाति ने बढ़ाया झारखंड का मान, UPSC परीक्षा में मिला 17 वां रैंक
जमशेदपुर : संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है. कुल 1016 चयनित सूची में जमशेदपुर की मानगो निवासी स्वाति शर्मा ने 17 वीं रैंक लाकर यूपीएससी की परीक्षा में अपना परचम लहराया है. इसको लेकर जमशेदपुर ही नहीं बल्कि झारखंड की एक और बिटिया ने सफलता हासिल की है.
बता दें कि मानगो के उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर की रहने वाली स्वाति शर्मा पूर्व थल सैनिक (सीएमपी) संजय शर्मा की पुत्री हैं. स्वाति शर्मा को 17वीं रैंक आयी है. यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया 17वां रैंक लानेवाली स्वाति शर्मा ने बताया कि पिता सेना में थे. इसलिए प्रारंभिक पढ़ाई देश के कई हिस्सों में हुई. स्वाति ने मैट्रिक की परीक्षा आर्मी सेकेंडरी स्कूल कोलकाता से पास की. इसके बाद 12वीं की पढ़ाई उन्होंने साकची स्थित टैगोर एकेडमी से पूरी की. इसके बाद 2019 में उन्होंने बिष्टुपुर स्थित जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज से पॉलेटिकल साइंस में एमए किया. वहीं उनके इस सफलता के लिए उनके घर पर शहर वासियों का बधाई देने का तांता लगा हुआ है. स्वाति की प्रयास और परिवार के सहयोग से आज इस मुकाम पर पहुंची है. इस कामयाबी के लिए उन्हें पूरे परिवार में खुशी की लहर है.