JDU दफ्तर के बाहर हंगामा : ग्रामीण चिकित्सकों ने किया जोरदार प्रदर्शन, पिछले गेट से पार्टी ऑफिस पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष
Edited By:
|
Updated :20 Dec, 2023, 12:53 PM(IST)
Reported By:
PATNA : बिहार की राजधानी पटना स्थित JDU दफ्तर के बाद ग्रामीणों चिकित्सकों ने जमकर हंगामा किया और जोरदार प्रदर्शन किया। इस हंगामे के बाद तुरंत ही पार्टी दफ्तर के मेन गेट को बंद करना पड़ा।
JDU दफ्तर के बाहर हंगामा
ग्रामीण चिकित्सकों के इस प्रदर्शन के दौरान ही जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा भी पार्टी दफ्तर पहुंचे। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही ग्रामीण चिकित्सकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और हंगामा करने लगे, जिसके बाद उन्हें मेन गेट को छोड़कर पिछले गेट से पार्टी दफ्तर आना पड़ा।