Bihar News : पटना में आंगनबाड़ी सेविकाओं का हंगामा, पुलिस से हुई झड़प, डाकबंगला चौराहा जाम
PATNA :पटना के डाकबंगला चौराहे पर आंगनबाड़ी सेविकाओं ने जमकर हंगामा किया है, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची। इस दौरान मौके पर पहुंचे SDO के साथ भी आंगनबाड़ी सेविकाएं उलझ गयीं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों से भी आंगनबाड़ी सेविकाओं की जोरदारप झड़प हुई। वे लगातार अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।
पुलिस से उलझीं आंगनबाड़ी सेविकाएं
फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस हालात को काबू में करने की कोशिश कर रही है और सभी वाहनों को हटाया जा रहा है। पुलिस के साथ आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं ने हाथापायी की और अपनी मांगों को लेकर लगातार नारा बुलंद करती रहीं। आपको बता दें कि मंगलवार को भी आंगनबाड़ी सेविकाओं ने अपनी मांगों को लेकर जमकर हंगामा किया था।
मानदेय बढ़ाने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग
गौरतलब है कि बिहार की 25 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं मंगलवार को पटना पहुंची और मानदेय बढ़ाने और सरकारी कर्मी का दर्जा देने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रही हैं। आंगनबाड़ी सेविकाओं के प्रदर्शन की वजह से पटना की कई सड़कें जाम हो गयी है।