उपराष्ट्रपति के साथ सुशील मोदी विदेश दौरे पर रवाना : जायेंगे अफ़्रीकी और खाड़ी देश, प्रवासी भारतीयों से होगी मुलाकात
पटना : राज्यसभा सांसद एवं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के नेतृत्व में विदेश दौरे पर रवाना हो गए हैं। अपने 8 दिवसीय यात्रा के दौरान अफ्रीकी देश गेवाँन, सेनेगल एवं खाड़ी देश कतर जायेंगे। इस दौरान वे वहां प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।
भारत के उपराष्ट्रपति और वरिष्ठ राजनेता की इन देशों की यह पहली यात्रा है। इस दौरान उपरोक्त देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, नेशनल असेंबली के अध्यक्ष से मुलाकात होगी। इसके अलावे इस दौरे पर व्यापार गोलमेज को लेकर भी चर्चा की जाएगी। साथ ही द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर भी हस्ताक्षर किए जाएंगे । वहीँ भारतीय समुदाय को संबोधन किया जायेगा।
उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू जी के साथ अफ्रीकी देशों के 8 दिवसीय दौरे पर पालम हवाई अड्डे से एयरफोर्स के विशेष विमान से प्रस्थान करते हुए।pic.twitter.com/faBLHXW2zI
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) May 30, 2022
आपको बता दें कि कतर में 7,50,000 भारतीय मूल के लोग हैं जिसमे बड़ी संख्या में बिहार के भी लोग शामिल हैं। बिहार फाउंडेशन के तत्वावधान में दोहा में बिहार के लोगों के साथ कार्यक्रम भी रखा गया।