'बिहार की सभी 40 सीटों पर होगी NDA की जीतेगी' : उपेन्द्र कुशवाहा की हुंकार, डेहरी से किया चुनाव प्रचार का आगाज

Edited By:  |
Reported By:
Upendra Kushwaha started election campaign from Dehri Upendra Kushwaha started election campaign from Dehri

ROHTAS :रोहतास में आज एनडीए के प्रत्याशी और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के उपेंद्र कुशवाहा अपने लोकसभा चुनाव 2024 का चुनावा प्रचार का आगाज डेहरी से किया। उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री बनाने के लिए मन बना चुकी है। हमें पूर्ण विश्वास है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए जीतेगी।

इसके साथ ही उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि हमारे लिए यहां कोई चुनौती नहीं है सिर्फ औपचारिकता रह गई है, जिसके लिए हम लोग जनता के बीच में जा रहे हैं, उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं। यहां किसी भी प्रकार की कोई चुनौती हमारे लिए नहीं है। वहीं, प्रशांत किशोर के बयान के बारे में कहा कि प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश कुमार जिसके साथ जाएंगे, उसको नुकसान होगा लेकिन उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार के आने से हम मजबूत हुए हैं। इसमें कहीं कोई नुकसान की बात नहीं है।

वहीं, राजद नेता और बाहुबली मुन्ना शुक्ला द्वारा जाति सूचक शब्द का इस्तेमाल करते हुए दिए गए बयान पर कहा कि इस तरह के बयान देने का अधिकार किसी को नहीं है। सभी जाति के लोग एक बराबर हैं और सभी का सम्मान करना चाहिए।

ज्ञात हो कि बिहार में सीटों के बंटवारे में काराकाट लोक सभा सीट उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा को मिली है। इस सीट पर उपेन्द्र कुशवाहा चुनाव लड़ रहे हैं जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से भाकपा-माले के हिस्से में ये सीट मिला है। यहां से इसका उम्मीदवार राजाराम सिंह को बनाया है। यानी एनडीए के उम्मीदवार उपेन्द्र कुशवाहा का सीधा मुकाबला इंडिया गठबंधन समर्थित भाकपा वाले के उम्मीदवार राजाराम सिंह से होगा।

उपेन्द्र कुशवाहा अपने चुनावी प्रचार के दौरान डेहरी के बारह पत्थर पहुंचे, जहां समाजसेवी के घर पर एक समारोह में शामिल हुए। यहां लोगो द्वारा भव्य स्वागत किया गया।