BREAKING NEWS : एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले के बाद सोशल मीडिया पर उपेंद्र कुशवाहा का छलका दर्द
पटना:-एनडीए में सीट शेयरिंग के फॉर्मूलेके बाद से ही बिहार में हसचल देखने को मिल रहा है। एक-एक करके सभी के रिएक्शन सामने आ रहा है।सीट शेयरिंग केबादउपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा औरजीतन राम मांझी के नेतृत्व वाली हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा खुश नहीं है। उन्हें उम्मीद और मांग के मुताबिक सीटें नहीं मिल पाईं। जिसके बाद से ही नराजगीं देखने को मिल रही है। सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर उपेंद्र कुशवाहा ने अपना असंतोष जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद से कम सीटें दी गईं।बता दे किपिछले 11 घंटे में उन्होंने दो पोस्ट डाला और दोनों में उनकी कसक उभर कर सामने आया है।
ताजा पोस्ट में उन्होंने शेरो-शायरी के जरिए अपना दर्द साझा किया है। शेरो-शायरी में उन्होंने लिखा है कि -आज बादलों ने फिर साजिश की,जहां मेरा घर था वहीं बारिश की। अगर फलक को जिद है बिजलियां गिराने की,तो हमें भी जिद है वहीं पर आशियां बसाने की।उपेंद्र कुशवाहा के इस पोस्ट से उनका दर्द साफ पता चल रहा है।