नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म : कई मुद्दों पर हुई चर्चा, 5 फरवरी की बजाए अब इस दिन बजट सत्र की होगी शुरुआत
PATNA :नई सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। सुबह 11.30 बजे से यह बैठक शुरू हुई थी, जो खत्म हो गयी है। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के साथ-साथ सभी मंत्रियों ने एक-दूसरे से मुलाकात की और अभिवादन किया। इसके बाद कई मुद्दों पर चर्चा की गई।
नई कैबिनेट की बैठक खत्म
कैबिनेट की मीटिंग के बाद डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि आज की कैबिनेट की मीटिंग में आगामी बजट सत्र पर चर्चा हुई है। कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया गया है कि अब बजट सत्र 5 फरवरी की बजाए 12 फरवरी से शुरू होगा और 29 फरवरी तक चलेगा। गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार के गठन के बाद नीतीश कैबिनेट की ये पहली बैठक थी, जो साढ़े 11 बजे शुरू हुई थी।
इधर, कैबिनेट की बैठक खत्म होने के बाद जेडीयू के सांसद सीएम आवास पहुंच गए हैं। सभी सांसदों के साथ सीएम नीतीश कुमार ने बैठक शुरू कर दी है।