पटना पहुंची यूपी रणजी टीम : मोइन-उल-हक़ की 22 गज की पट्टी पर दिखेगा जबरदस्त मुकाबला, बिहार की टीम भी तैयार

Edited By:  |
Reported By:
 UP Ranji team reached Patna  UP Ranji team reached Patna

PATNA :रणजी ट्रॉफी के आगामी मैच के लिए बिहार और उत्तर प्रदेश की टीमें आमने-सामने होंगी। उत्तर प्रदेश की टीम पटना पहुंच गई है। यह बहुप्रतीक्षित मैच मोइन-उल-हक़ स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें 21 और 22 जनवरी को अभ्यास करती नज़र आएंगी। उसके बाद बिहार बनाम उत्तर प्रदेश का मुक़ाबला 23 जनवरी से इसी मैदान पर खेला जाएगा।

पटना पहुंची यूपी रणजी टीम

बिहार टीम ने हाल के सत्र में प्रदर्शन कर अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी के दम पर विपक्षी टीमों को कड़ी चुनौती दी है। कप्तान और कोच का कहना है कि टीम ने रणनीतिक तौर पर अभ्यास किया है और घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार है।

स्टार खिलाड़ियों से सजी है यूपी की टीम

इस मैच के लिए उत्तर प्रदेश टीम की तरफ से आर्यन जुरेल (कप्तान), शिवम मावी, सौरभ कुमार, प्रियम गर्ग जैसे खिलाड़ियों के अलावा कुछ और भी नामचीन खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। UP टीम की तरफ से मुख्य कोच के रूप में सुनील जोशी (पूर्व इंडियन क्रिकेटर), और डायरेक्ट ज्ञानेंद्र पाण्डेय (पूर्व इंडियन क्रिकेटर) अपनी टीम के साथ ही पटना पहुंच चुके हैं।

22 गज की पट्टी पर दिखेगा जबरदस्त मुकाबला

उत्तर प्रदेश की टीम का एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार की तरफ से उप सचिव नीलेश कुमार, BCA लाइज़नर अधिकारी रूपक कुमार एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। बिहार टीम भी अपने घरेलू मैदान पर जीत दर्ज करने के लिए उत्साहित और आत्मविश्वास से भरी हुई है। दोनों ही टीमें जीत के लिए पूरी तैयारी के साथ 23 जनवरी को मैदान में उतरेंगी।