यूपी में CM नीतीश करेंगे वरचुअल रैली : स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में नाम नहीं था शामिल
Edited By:
|
Updated :29 Jan, 2022, 03:47 PM(IST)
Reported By:
नई दिल्ली : बड़ी खबर आ रही है नई दिल्ली से जहां यूपी चुनाव में जेडीयू की ओर से CM नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के शामिल होने की जानकारी मिली है। जेडीयू पार्टी की ओर से जारी लेटर में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार करेंगे। वहीं केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता आरसीपी सिंह फिजिकल रूप से कई जगह चुनाव प्रचार करेंगे।
बता दें की उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में स्टार प्रचारकों की पहली लिस्ट में CM नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह के शामिल नहीं होने पर राजनितिक गलियारों में तरह तरह की चर्चा हो रही थी, जिस पर अब विराम लग गया है।