UP के CM ने जमशेदपुर में किया चुनावी सभा : कहा-केंद्र की योजना का लोगों का मिल रहा लाभ, PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बढ़ रहा आगे

Edited By:  |
up ke cm ne jamshedpur mai kiya chunavi sabha up ke cm ne jamshedpur mai kiya chunavi sabha

जमशेदपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जमशेदपुर के साकची आम बागान मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने चुनावी सभा में उपस्थित लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर कार्यक्रम में सांसद विद्युत वरण महतो,पोटका विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी मीरा मुंडा,जुगसलाई विधानसभा प्रत्याशी रामचंद्र सहिस,जमशेदपुर पूर्वी के प्रत्याशी पूर्णिमा दास साहू,जमशेदपुर पश्चिम के प्रत्याशी सरयू राय भी मौजूद रहे.

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभा में सबसे पहले जय श्री राम के नारों से सम्बोधन शुरू किया. उन्होंने कहा लोगों की भीड़ से ही मुझे समझ में आ गया झारखण्ड और जमशेदपुर में परिवर्तन होना तय है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना के लाभ लोगों को काफी मिल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और विकास की गति काफी तेज हो गई है. भारत अर्थव्यवस्था में दुनिया में तेजी से बढ़ गया. डिजिटल इंडिया की क्रांति से भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है. जब से झारखण्ड में झामुमो गठबंधन की सरकार आई है. तब से झारखण्ड में घुसपैठ प्रारंभ कर दिया है. यहां के डेमोग्राफी को चेंज करना प्रारंभ कर दिया है. रामनवमी की जुलूस में पथराव होती है. प्रशासन भी जुलूस को रोकती है और उपद्रवी को प्रश्रय देती है.इसलिए भाजपा को लाइए सुरक्षित यात्रा कीजिए.वहीं पाकिस्तान भीख का कटोरा लेकर खड़ा है.

जमशेदपुर से बिनोद केसरी की रिपोर्ट---