जल्द होगा खुलासा : UP चुनाव में JDU को मिलेगा बीजेपी का साथ या अकेले दिखाना होगा दम !

Edited By:  |
Reported By:
UP ELECTION ME JDU KA KAYA HOGA UP ELECTION ME JDU KA KAYA HOGA

DELHI:-यूपी विधानसभा में जेडीयू अकेले चुनाव लड़ेगी या भाजपा के साथ..इसका खुलासा शनिवार को हो जाएगा..इसके लिए जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुलासा करेंगे .

दरअसल लखनऊ में जेडीयू की प्रदेश की बैठक में 51 सीट पर चुनाव लड़ने पर सहमति बनी थी।इस 51 सीटों की सूची पर बुधवार को दिल्ली में पार्टी के केन्द्रीय नेतृत्व ने भी चर्चा की और फिर इस सूची को केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को सौप दिया गया था.ताकि वे भाजपा नेतृ्त्व से बात करके सहमति बना सकें.इसके बाद आरसीपी सिंह ने भी मीडिया के समक्ष कहा था कि यूपी चुनाव को लेकर भाजपा के साथ उनकी बातचीत चल रही है और उन्हें उम्मीद है कि यूपी चुनाव में उनका गठबंधन बीजेपी के साथ हो जाएगा पर अभी तक इस गठबंधन पर भाजपा नेताओं की तरफ से किसी तरह का सार्वजनिक बयान नहीं आया है।

अब देखना है कि जेडीयू को यूपी चुनाव में भाजपा का साथ मिलता है या फिर वह एकला चलो की राह पर यूपी चुनाव मैदान में उतरती है,इसकी घोषणा शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद करेंगे.अगर यूपी चुनाव में बीजेपी कुछ सीट जेडीयू को देने पर सहमत हो जाती है तो इसका क्रेडिट पूरी तरह से आरसीपी सिंह को जाएगा और अगर जेडीयू अकेले चुनाव लड़ने के लिए मजबूर होती है तो इसका ठीकरा भी उन्ही के मत्थे आएगा.