नवादा में बेलगाम रफ्तार का कहर : अज्ञात वाहन ने दो राजस्वकर्मियों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई मौत, घर में मचा कोहराम

Edited By:  |
Reported By:
 Unknown vehicle crushed two revenue workers in Nawada  Unknown vehicle crushed two revenue workers in Nawada

NAWADA :नवादा से बड़ी खबर है कि बाइक सवार दो राजस्वकर्मियों को अज्ञात वाहन ने रौंद दिया है, जिससे बाइक पर सवार दोनों राजस्वकर्मियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

नवादा में बेलगाम रफ्तार का कहर

वहीं, घटना की सूचना पर पुलिस ने दोनों राजस्वकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। यह हादसा नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगांवा गांव के पास हुई। सड़क हादसे में जान गंवाए दोनों मृतकों की शिनाख्त नगर थाना क्षेत्र के राम नगर मोहल्ले के निवासी ओम प्रकाश कुमार पिता हरिवंश यादव, जो सिरदला अंचल के राजस्व अधिकारी के पद पर कार्यरत थे और दूसरा नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के महदीपुर गांव के अनुज कुमार पिता राजेश्वर प्रसाद, जो सिरदला अंचल में प्रधान लिपिक सह नाजीर के पद पर कार्यरत थे।

अज्ञात वाहन ने दो राजस्वकर्मियों को रौंदा

बताया जाता है कि दोनों राजस्वकर्मी सिरदला अंचल कार्यालय के कार्य का निपटारा करके वापस नवादा घर की ओर आ रहे थे, इसी बीच नेमदारगंज थाना क्षेत्र के पचगांवा गांव के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दोनों राजस्वकर्मियों को रौंद दिया, जिससे बाइक सवार दोनों राजस्वकर्मियों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे की सूचना पर डीएम रवि प्रकाश ने सदर अस्पताल पहुंच कर शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया और घटना पर गहरी संवेदना प्रकट की।

छानबीन में जुटी पुलिस

नेमदारगंज थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना की सूचना मिली थी कि तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को रौंदकर निकल गया है। वहीं, दो लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। अज्ञात वाहन का पता किया जा रहा है।

शोक में डूबा परिवार

हादसे के बाद मृतक के परिवार में गम का माहौल है। मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना को किस वाहन द्वारा अंजाम दिया गया। इसका अब तक कोई सुराग हाथ नहीं लग पाया है। बताया जाता है कि घटना अंजाम देने के बाद वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया, जिसका पुलिस पता करने का प्रयास कर रही है ताकि हादसे के कारणों का पता चल सके और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके।