तुम्हें दिल से कैसे जुदा हम करेंगे.. : पहले किन्नर से मोहब्बत, फिर मंदिर में शादी और अब बेवफाई वाला ट्विस्ट..


Muzaffarpur:- किन्नर से प्यार-मोहब्बत की अनोखी कहानी बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आई है,जिसमें लव,शादी और बेवफाई है.मामला अब परिवार से निकल कर थाने तक पहुंच चुकी है.
. इस प्रेम कहानी में वो सबकुछ है, जो एक फिल्म की मशाला फिल्मों के लिए होती है.. बस इस कहानी अंतर है कि हीरो ही खलनायक बन गया है।मुजफ्फरपुर के सिद्दीकी लेन की रहने चंदा(किन्नर) से जुड़ा है। मोतीपुर थाना क्षेत्र के नारियार पानापुर का रहने वाले पंकज कुमार साह को चंदा से प्यार हो गया। दोनों आर्केस्ट्रा में काम करते थे। एक साथ रहते-रहते दोनों को प्यार हो गया। जीने-मरने की कसमें खाते हुए दोनों शादी करने का फैसला किया। उसके बाद दोनों ने हिंदू-रीति रिवाज से शादी कर ली।शादी के पांच साल बाद तक दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहे। पांच साल बाद पंकज चंदा से अलग रहने का फैसला किया है। पंकज ने दूसरी शादी रचाने की बात सोची। उसके बाद दोनों के संबंध बिगड़ गये हैं.
बेवफाई से नाराज किन्नर चन्दा देवी ने मोतीपुर थाना में अपने कथित पति पंकज कुमार साह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। आवेदन के साथ सबूत के तौर पर उसने अपनी शादी की तस्वीरें भी जमा की है। नगर थाना क्षेत्र के सिद्की लेन की रहनेवाली चन्दा ने कहा है कि वह अपनी दो बहनों और मां के भरण पोषण के लिए आर्केस्ट्रा में डांस किया करती थी। इस दौरान पांच साल पूर्व पंकज कुमार साह से मुलाक़ात हुई। काम के दौरान दोनो में प्रेम हुआ। वर्ष 2018 में दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। कहा गया है कि दोनों विगत पांच वर्षों से पति पत्नी की तरह रह रहे हैं। इस दौरान चन्दा ने अपनी कमाई से पंकज के लिए मकान बनवाया।
चंदा ने आरोप लगाया कि पंकज दूसरी शादी करने जा रहा है। उसे घर से निकाल दिया है। उसका पैसा भी उसे वापस नहीं किया है और पैसा वापस करने की मांग करने पर पंकज द्वारा कथित रूप से जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। अब उससे छुटकारा पाने के लिए उसका पति उसकी हत्या भी कर सकता है।
चंदा का कहना है कि उससे पैसे ऐंठने के बाद युवक के परिजन उसकी दूसरी शादी करना चाहता है। ऐसा वह होने नहीं देगी। शादी करने के बाद उसने युवक का घर बनवाया था। काफी पैसे नजराने के तौर पर दिए। अब वह युवक उसे ठुकरा रहा है। कहता है कि कैसी शादी, कौन सा पति। वह थाने जाएगी। किन्नर समुदाय को भी इकट्ठा करेगी।
वहीं आरोपी पंकज कुमार साह का कहना है कि कोई शादी किन्नर से नहीं हुई है। वह उसके साथ ऑर्केस्ट्रा में काम करता था। इस दौरान किन्नर ने उसे जाल में फंसा लिया। उसे गुलाम की तरह रखना चाहती है।इसलिए अब वह उससे अलग रहना चाहता है.वहीं पूरे मामले को लेकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने कहा कि शिकायत मिली है.जांच के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.