प्रयागराज पहुंचे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह : संगम में लगाई आस्था की डुबकी, कहा : ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक

Edited By:  |
 Union Home Minister Amit Shah reached Prayagraj  Union Home Minister Amit Shah reached Prayagraj

Amit Shah :महाकुंभ 2025 में आस्था की डुबकी लगाने वालों का तांता लगा हुआ है। क्या आम क्या खास सभी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं और संगम में डुबकी लगा रहे हैं। इसी क्रम में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सोमवार को प्रयागराज पहुंचे और संगम में आस्था की डुबकी लगायी है।

लगाई आस्था की डुबकी

इस दौरान CM योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ‘महाकुंभ’ सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है। कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है। आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने का अवसर प्राप्त हुआ। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ-साथ योगगुरु बाबा रामदेव ने भी त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

साधु-संतों से की मुलाकात

महाकुंभ में स्नान करने से पहले गृहमंत्री अमित शाह ने संगम नगरी में साधु-संतों से मुलाकात की, जिनमें शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती महाराज, गोविंद गिरी महाराज और शरणानंद जी महराज के साथ अखाड़ें के कई साधु-संत शामिल है। साधु संतों से मुलाकात करने के बाद अमित शाह ने त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई।