BIG BREAKING : 23 जुलाई को पेश होगा केन्द्रीय बजट, 22 जुलाई से 12 अगस्त तक होगा संसद का बजट सत्र

Edited By:  |
Union budget will be presented on July 23 Union budget will be presented on July 23

NEW DELHI :18वीं लोकसभा के गठन के बाद अब मोदी 3.0 सरकार अपना पहला बजट पेश करने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय बजट 2024 की तारीखों का ऐलान भी हो गया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को संसद में बजट पेश करेंगी।

दरअसल, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र समाप्त हो चुका है। इसमें नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण हुआ और लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक हुई थी, जिसे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संबोधित किया था। अब सबकी निगाहें बजट सत्र पर टिकी हैं। 22 जुलाई से 12 अगस्त तक संसद सत्र चलेगा।

इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट साझा किया है और लिखा है कि "भारत सरकार की संस्तुति पर राष्ट्रपति ने बजट सत्र 2024 के लिए संसद के दोनों सदनों को 22 जुलाई 2024 से 12 अगस्त 2024 तक बुलाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। (संसदीय कार्य की अनिवार्यताओं के अधीन)। केंद्रीय बजट 2024-25, 23 जुलाई 2024 को लोकसभा में पेश किया जाएगा।"