बिहार में बेलगाम रफ्तार का क़हर : भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत, मची चीख-पुकार
CHAPRA :बिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर लगातार जारी है। छपरा में एकबार फिर बेकाबू पिकअप ने तीन लोगों को रौंद दिया है, जिसके बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी है। इस हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गयी है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में चीख-पुकार मच गयी है।
बिहार में बेलगाम रफ्तार का कहर
ये पूरी घटना छपरा के परसा थाना क्षेत्र के बहलोलपुर गांव के पास की है। इस हादसे में परसा थाना क्षेत्र के लतरहिया निवासी स्व. परमेश्वर सहनी का 35 साल का बेटा सूरज सहनी की मौत हो गयी है। इसके साथ ही सीरी सहनी का पुत्र उपेंद्र सहनी और भिखरी छपरा निवासी अशोक महतो के पुत्र रवि कुमार के रूप में हुई है। तीनों युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी ये भीषण हादसा हो गया।
बेकाबू पिकअप ने तीन लोगों को रौंदा
वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में चीख-पुकार मच गयी है। वहीं, इस पूरी घटना को अंजाम देने के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया है। पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गयी है।
 
                                




