Bihar : समस्तीपुर में बेलगाम रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में महिला समेत 2 की मौत, आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

Edited By:  |
Reported By:
 Unbridled speed wreaks havoc in Samastipur  Unbridled speed wreaks havoc in Samastipur

SAMASTIPUR :समस्तीपुर के उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर मध्य पंचायत स्थित शंकर चौक एनएच 28 पर भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला और एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक दलसिंहसराय से लौटकर अपने घर बाजितपुर जाने के लिए रोड क्रॉस कर रहा था, तो वहीं महिला भी बाजार जाने के लिए एनएच 28 को पार कर रही थी।

समस्तीपुर में बेलगाम रफ्तार का कहर

इसी दौरान वह दोनों बेकाबू बस की चपेट में आ गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव को NH-28 पर रखकर जाम कर दिया। मृतक की पहचान उजियारपुर थाना क्षेत्र के चांदचौर बाजितपुर वार्ड 13 निवासी रामलखन सिंह के 55 वर्षीय पुत्र रामनंदन सिंह और मृत महिला की पहचान चांदचौर मथुरापुर गांव निवासी, अनिल चौधरी की 50 वर्षीया पत्नी वीणा चौधरी के रूप में की गयी है।

उधर, घटना की सूचना मिलते ही उजियारपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। बाद में उजियारपुर प्रखंड कार्यालय के नाजिर के द्वारा दोनों मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना का चेक उपलब्ध कराया गया, जिसके बाद मृतक के परिजनों ने चांदचौर मध्य पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रणवीर चौरसिया द्वारा स्थानीय लोगों को समझाने-बुझाने के बाद सड़क जाम समाप्त करा दिया गया, जिसके बाद उजियारपुर थाने की पुलिस ने दोनों मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम में सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है।

भीषण सड़क हादसे में महिला समेत 2 की मौत

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक दलसिंहसराय से लौटकर अपने घर बाजितपुर जा रहे थे। अपने घर जाने के लिए जैसे ही वह एनएच 28 को पार करना चाहे, इसी दौरान मुसरीघरारी की ओर से आ रही तेज गति अनियंत्रित बस ने उन्हें धक्का मार दिया, जिससे वह घटनास्थल पर ही गिर गए और उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।

इसी दौरान मथुरापुर की महिला वीणा चौधरी भी बाजार जाने के लिए NH 28 को क्रॉस कर रही थी। इसी दौरान वह भी इस बस की चपेट में आकर घायल हो गयी, जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उजियारपुर में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जहां जिला के ही एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान उक्त महिला की भी मौत हो गयी। इस दौरान करीब दो घंटों एनएच-28 पर यातायात बाधित रहा।

वहीं, इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि सड़क दुर्घटना में दो की मौत हो गई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई की जा रही है।