देवघर में दो साइबर ठग गिरफ्तार : साइबर ठगों के इस नई चाल से सावधान रहें, गैस सब्सिडी के नाम पर लगा रहे चूना

Edited By:  |
Reported By:
Two cyber thugs arrested in Deoghar Two cyber thugs arrested in Deoghar

देवघर : साइबर ठगों से सभी कोई परेशान है। प्रतिदिन नई-नई तकनीक से इन साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का नया-नया तरीका अपना कर भोले भाले लोगों को शिकार बनाया जा रहा हैं। पुलिस द्वारा लाख कोशिश करने के बावजूद भी साइबर अपराध पर पूर्णतः लगाम नहीं लग पा रहा है। पहले साइबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर अधिकारी, बैंक अधिकारी, कैशबैक का ऑफर एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ का प्रलोभन की बात कर लोगों से ठगी किया करते थे। लेकिन अब ये शातिर अपराधी गैस सब्सिडी देने के नाम पर ठगी कर रहे हैं।

ऐसा ही मामला देवघर में सामने आया है। जिला के पथरौल थाना क्षेत्र के पथरा गांव से दो शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया गया है।आनंदी यादव और मिथुन यादव को साइबर थाना पुलिस ने चार मोबाइल 7 सिम और 40 हज़ार नगद रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों शातिरों द्वारा एचपी गैस के पदाधिकारी बनकर उपभोक्ताओं को सब्सिडी का झांसा देकर उनसे जरूरी डिटेल मांग लेते थे फिर बड़ी आसानी से उनके बैंक खाता है राशि हड़प लिया करते थे।पुलिस दोनों साइबर अपराधियों से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी हासिल कर जेल इन्हें भेज दिया है।