CCL में “स्वच्छता ही सेवा–2025” का शुभारंभ : सीएसआर योजनान्तर्गत प्रदत्त मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन का भी हुआ लोकार्पण

Edited By:  |
ccl mai "swachhata hi seva-2025" ka shubharambh ccl mai "swachhata hi seva-2025" ka shubharambh

रांची: सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीसीएल) में 17 सिंतबर,2025 को“स्वच्छता ही सेवा–2025”का शुभारंभ बड़े उत्साह और जोश के साथ किया गया. इस अवसर पर निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने मुख्यालय स्थित गंगोत्री कन्वेंशन सेंटर में अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाई और अपने घरों तथा कार्यालयों को स्वच्छ रखने के प्रति प्रेरित किया.

इस दौरान मुख्य प्रबंधक,विभागाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और स्वच्छता शपथ ली.

कार्यक्रम के दौरानसीसीएल की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR)योजनान्तर्गत प्रदत्त मोबाइल ब्लड डोनेशन वैन का भी लोकार्पण निदेशक (मानव संसाधन) तथा मुख्य सतर्कता अधिकारी(सीवीओ) द्वारा किया गया. इसके साथ ही सीसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न जगहों पर रक्तदान अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई.

इसके प्रश्चात सीसीएल मुख्यालय में निदेशक(मानव संसाधन,सीवीओ समेत बड़ी संख्या में सीसीएल कर्मियों ने श्रमदान किया और स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया.

गौरतलब है कि सफाई कर्मियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए,सीसीएल की ओर से विशेष स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें आवश्यक स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श की सुविधा प्रदान की गई.

सीसीएल परिवार का यह आयोजन न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता का प्रतीक है,बल्कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के‘स्वच्छ भारत,स्वस्थ भारत’के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक सशक्त कदम है.

निदेशक (मानव संसाधन) मिश्र और सीवीओ पंकज कुमार ने सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं और इस अभियान को एक जन-आंदोलनकारूपदें.

रांची से सीनियर रिपोर्टर संतोष कुमार की रिपोर्ट--