PM मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा शुरु : सांसद बीडी राम ने कहा-गढ़वा और पलामू में बढ़ रहे कैंसर के मरीज, ध्यान दे स्वास्थ्य विभाग

Edited By:  |
Reported By:
pm modi ke janmadin per seva pakhwara shuru pm modi ke janmadin per seva pakhwara shuru

गढ़वा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम का बुधवार को पलामू सांसद बीडी राम ने दीप प्रज्वलित कर योजना का शुभारंभ किया. इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विशेषकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी सहित विभिन्न रोगों की जाँच एवं दवा का भी वितरण किया जाएगा. इसके अलावे इस कार्यक्रम में रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य शिविर सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था.

इस मौके पर सांसद बीडी राम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पीएम मोदी का आज जन्मदिवस है. आज से सेवा पखवाड़ा दिवस मना रहे हैं. इस दौरान कई योजनाएँ चलाई जाएगी. आज स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत हुई है. हमारे संसदीय क्षेत्र में कैंसर मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. हमलोगों ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया है. इस पर ध्यान दिया जाय. वहीं जनता के हित में इस पखवाड़ा दिवस पर कार्य किए जाएंगे. वहीं उन्होंने कहा कि आज भारत विकसित हो रहा है. हम 2047 तक विकसित देश बन जाएंगे. आज भारत के प्रति अन्य देशों का विश्वास बढ़ा है.