बहादुरी को सलाम : नाव हादसे में 11 लोगों की जान बचाने वाले दो भाई सम्मानित, प्रभारी मंत्री ने भी किया सलाम

Edited By:  |
Reported By:
 Two brothers honored for saving lives of 11 people in boat accident  Two brothers honored for saving lives of 11 people in boat accident

KATIHAR : बीते रविवार को नाव हादसे में लोगों को बचाने को लेकर दो भाइयों को प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर से सम्मानित किया गया। बता दें कि कटिहार के अमदाबाद प्रखंड में कुछ दिनों पहले एक नाव हादसा हुआ था, जहां दोनों भाइयों ने नाव हादसे की सूचना मिलने के बाद अपनी जान की परवाह किए बिना तुरंत लोगों को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े थे।

दोनों भाइयों ने अपनी जान पर खेलते हुए 11 लोगों को नदी से बाहर निकाला, जिसमें से 8 लोगों की जान बच गयी और तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। वहीं, दोनों भाई के साहसिक कारनामे को देखकर जिला प्रशासन की ओर से रिपब्लिक-डे के अवसर पर इन्हें सम्मानित करने के लिए राजेंद्र स्टेडियम बुलाया गया था, जहां प्रभारी मंत्री नीरज कुमार बबलू की ओर से दोनों भाई को 10-10 हजार रुपये का चेक दिया गया।

सम्मानित होने वाले दोनों भाइयों में गब्बर कुमार और सुरेश कुमार शामिल हैं। वहीं, सम्मानित होने के बाद दोनों भाइयों ने कहा कि उन्हें काफी अच्छा लग रहा है। उनके द्वारा लोगों की जान बचाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें सम्मानित किया। वहीं, दोनों भाई ने जिला प्रशासन और प्रभारी मंत्री से गोताखोर की नौकरी देने का मांग की है।