दो देवियों में मुकाबला : मोकामा उपचुनाव में ताल ठोंकने उतरी दो बाहुबलियों की पत्नियां..
बाढ-मोकामा विधानसभा उपचुनाव का मुकाबला दो बाहुबलियों की देवियों के बीच होने जा रहा है.इसके लिए दोनो प्रत्याशियों ने आज नामांकन कर दिया है.महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने नामांकन दाखिल किया है तो बीजेपी के तरफ से दूसरे बाहुबली माने जाने वाले ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी ने नामांकन किया है.नामांकन के अवसर पर दोनो प्रत्याशियों के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया और भारी संख्या में दोनों प्रत्याशियों के नेता कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए.
बताते चलें कि मोकामा विधानसभा की लड़ाई मे अनंत सिंह और ललन सिंह पुराने नाम हैं.खुद ललन सिंह ने कई बार अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतर चुकें हैं पर उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है.ललन सिंह के सजायाफ्ता होने के बाद उऩ्हौने अपनी पत्नी सोनम देवी को भी अनंत सिंह के खिलाफ मैदान में उतारा था..पर वो भी अनंत सिंह को मात नहीं दे पाई.इस बार अनंत सिंह के सजायाफ्ता होने की वजह से हो रहे उपचुनाव में अनंत की पत्नी नीलम देवी मैदान में हैं और उनके खिलाफ ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी बीजेपी प्रत्याशी के रूप में उतरी हैं.यानी इस बार मोकामा की जंग इस बार दो देवियां के बीच होने जा रहा है.ऐसे में देवी वोटरों यानी महिला वोटरों का रूख चुनाव की दिशा तय कर सकता है.