POLICE ACTION : सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा के आरोप में दो गिरफ्तार,कैश और अन्य समान बरामद

Edited By:  |
Reported By:
Two arrested from Nawada on charges of fraud in constable recruitment exam Two arrested from Nawada on charges of fraud in constable recruitment exam

Nawada:-सिपाही भर्ती आयोग में कदाचार मामले में बिहार के अलग-अलग जिलों में कार्रवाई हो रही है.इस कड़ी में नवादा जिले की नगर थाने की पुलिस ने शहर के राजेंद्र नगर में गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए दो परीक्षा माफ़िया को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने परीक्षा माफिया के पास से 10 अलग-अलग नामों के कैंडिडेट का एडमिट कार्ड, 1 लाख 86 हज़ार रूपये नगद, 7 ब्लैंक चेक और 2 एंड्रॉयड मोबाईल को जब्त किया है.


पुलिस के हत्थे चढ़े 2 परीक्षा माफिया बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 में 10 से अधिक लड़कों का सेटिंग कराने के नाम पर फर्जी कारोबार किया जा रहा था, इस सूचना के सत्यापन करने गई पुलिस ने दो अपराधियों को अवैध रूप से रखे कागजातो के साथ गिरफ़्तार किया.


पुलिस हिरासत में दोनो परीक्षा माफिया जिले के थाली थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव के विवेक कुमार और नालंदा जिले के खुदागंज थाना क्षेत्र के पौड़ी डीह गांव के विवेक कुमार बताए हैं .एक ही नाम को ये दोनो शातिर शहर के राजेंद्र नगर मोहल्ले में एक किराए के मकान में रहकर सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी का योजना बना रहें थे , फिलहाल पुलिस दोनों परीक्षा माफिया से पूछ ताछ में जुट गई है ।कल हुई परीक्षा के सिलसिल में राज्यभर में करीब 100 की गिरफ्तारी हुई है.