Bihar : होलसेल दुकान में चोरी करने वाले दो गिरफ्तार, हथियार और कारतूस समेत कई सामान बरामद
GAYA :गया के कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम स्थित होलसेल दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 कारतूस और चोरी की गई 93,500 रुपया नगद बरामद किया गया है. साथ ही घटना में प्रयोग की गई अर्टिगा गाड़ी को भी बरामद किया गया है.
इस संबंध में सिटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि विगत 22 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र के पुरानी गोदाम में एक होलसेल दुकान से लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद घटना में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों को चिह्नित किया गया.
इस दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त हथियार एवं गोली के साथ किरानी घाट नदी साइड में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस किरानी घाट पहुंची तो देखा कि गोलबंद होकर काफी संख्या में युवक बैठे हैं. पुलिस को देखते ही गोलबंद होकर बैठे युवक भागने का प्रयास करने लगे, जिसके बाद 2 युवकों को खदेड़कर गिरफ्तार कर लिया गया.
गिरफ्तार होने वालों में मो. इम्तियाज उर्फ फूलदुन और मो. शाहिद उर्फ पप्पू उर्फ कनपा शामिल है. जब इन लोगों की तलाशी ली गई तो इन लोगों के पास से 2 देसी पिस्तौल, 2 कारतूस, 93500 रुपया नगद, एक गैस कटर, एक गैस सिलेंडर और अर्टिगा गाड़ी बरामद किया गया. पूछताछ के क्रम में इन्होंने चोरी की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया है. सिटी एसपी ने बताया कि इस घटना में और लोग भी शामिल है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.