JHARKHAND NEWS : मारपीट और फायरिंग मामले का दो आरोपी गिरफ्तार
धनबाद: लोदना क्षेत्र संचालित एटी देव प्रभा कुजामा आउटसोर्सिंग में सोमवार को हुए हैवी ब्लास्टिंग के दौरान कई घरों पर पत्थर के टुकड़े गिरे जिससे कई लोग घायल हो गए थे. इस घटना के बाद भी हैवी ब्लास्टिंग बंद नहीं की गयी जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने आउटसोर्सिंग का काम बाधित कर दिया. बाद में आउटसोर्सिंग प्रबंधक के निजी सुरक्षा गार्ड ने लाठी डंडे से ग्रामीणों पर हमला कर दिया साथ ही चार से पांच राउंड हवाई फायरिंग की जिसमें एक शख्स घायल हो गया. गंभीर हालत में उसे धनबाद SNMMCH अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना के बाद धनबाद सांसद ढुल्लू महतो और झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह घटनास्थल पर पहुंची. दोनों नेताओं ने जिला प्रशासन से आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही तबतक आउटसोर्सिंग का काम बंद रखने की बात कही. इधऱ, पुलिस ने इस सिलसिले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर एसआईटी का गठन कर छापेमारी चल रही है. डीएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी कुंभनाथ सिंह समेत अन्य 15 आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.