नवादा पुलिस की बड़ी कार्रवाई : ट्रक लूटकांड का उद्भेदन, अंतरराज्यीय गिरोह के 2 सदस्य गिरफ्तार

Edited By:  |
Truck robbery case solved, 2 members of interstate gang arrested Truck robbery case solved, 2 members of interstate gang arrested

नवादा:नवादा पुलिस ने अंतरराज्यीय ट्रक लूट गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से एक लूटा हुआ ट्रक भी बरामद किया गया है।


क्या है पूरा मामला

05सितंबर2025को अकबरपुर थाना क्षेत्र के एक ट्रक चालक द्वारा आवेदन दिया गया था। चालक ने बताया कि3सितंबर की रात करीब8:13बजे वह राय ट्रांसपोर्ट के मालिकाना हक वाले ट्रक से माल लेकर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने हथियार के बल पर ट्रक लूट लिया।

घटना के बाद अकबरपुर थाना में कांड संख्या432/25दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक नवादा के निर्देश पर एसडीपीओ रजौली के नेतृत्व में एक एसआईटी (विशेष जांच दल) का गठन किया गया। टीम ने वैज्ञानिक अनुसंधान और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की।

छापेमारी के दौरान6अक्टूबर2025को गिरोह के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किए गए। पूछताछ में दोनों ने ट्रक लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। उनकी निशानदेही पर एक ट्रक रांची से और एक अन्य ट्रक मुजफ्फरपुर से बरामद किया गया।

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। उल्लेखनीय है कि इसी गिरोह से जुड़े एक अन्य अभियुक्त को पूर्व में गौरीचक थाना कांड संख्या663/25के तहत24सितंबर2025को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। नवादा पुलिस ने अंतरराज्यीय अपराधियों के खिलाफ की गई इस कार्रवाई को बड़ी सफलता बताया है और कहा है कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।


गिरफ्तार अभियुक्तों की विवरणी

1.कमलजीत सिंह खंडवाल,उम्र59वर्ष,पिता स्व. नरेन्द्र खंडवाल,ग्राम मां शीतला अपार्टमेंट, A/10अब्दुल रोड पोदर,थाना सकराई,जिला हावड़ा।

2.मो. तैय्यब,उम्र34वर्ष,पिता निजामुद्दीन,ग्राम मणिपुर,पो० रहीमपुर जगदीश,थाना वैशाली,जिला वैशाली।

मो. तैय्यब का आपराधिक इतिहास

1.नेमदारगंज थाना कांड संख्या2/24,दिनांक06.01.2024,धारा406/420/34 IPC

2.नेमदारगंज थाना कांड संख्या3/24,दिनांक06.01.2024,धारा406/420/34 IPC

3.नेमदारगंज थाना कांड संख्या4/24,दिनांक06.01.2024,धारा406/420/34 IPC

4.नेमदारगंज थाना कांड संख्या8/24,दिनांक09.01.2024,धारा406/420/34 IPC

5.नेमदारगंज थाना कांड संख्या12/24,दिनांक10.01.2024,धारा406/420/34/120B/379 IPC

6.नेमदारगंज थाना कांड संख्या13/24,दिनांक10.01.2024,धारा406/420/34/120B/379 IPC

7.नेमदारगंज थाना कांड संख्या17/24,दिनांक10.01.2024,धारा406/420/34 IPC

8.नेमदारगंज थाना कांड संख्या3/24,दिनांक05.01.2024,धारा420/406/379/467/468/411/34 IPC

उक्त अभियुक्त के विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं तथा वह एक शातिर अपराधी है।


बरामदगी

ट्रक –02

मोबाइल –02

डॉगल मशीन –01

GPSट्रैकर मशीन –01

ट्रक का चाभी –01

नवादासे दिनेश कुमार की रिपोर्ट