ट्रक में लगी भीषण आग : आग लगने से 2 घंटे तक एनएच 31 पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू
कोडरमा: बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली कोडरमा घाटी में लठबहिया मंदिर के पास एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई. इस अगलगी की घटना के बाद एनएच31पर तकरीबन2घंटे के लिए गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई. मौके पर पहुंची अग्निशमन की टीम कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दरअसल कोडरमा से स्टोन चिप्स लेकर एक ट्रक बिहार की ओर जा रही थी और जैसे ही वह ट्रक लठबहिया मंदिर के पास पहुँची तो ट्रक का ब्रेक जाम हो जाने के कारण ट्रक के टायर में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. अगलगी की इस घटना के बाद ट्रक का चालक किसी तरह जान बचा कर ट्रक से बाहर निकल पाया. इधर ट्रक में आग लगने की सूचना तत्काल पुलिस और फायर बिग्रेड की टीम को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कोडरमा घाटी में गाड़ियों की आवाजाही को रोक दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.