बड़ा हादसा : जमुई में ट्रक-हाइवा की जबरदस्त टक्कर..मौके पर ही तीन की मौत
Edited By:
|
Updated :28 May, 2022, 09:58 AM(IST)


जमुई-बड़ी खबर जमुई से हैं..यहां ट्रक और हाइवा में टक्कर की वजह से तीन की मौत हो गई है..इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और काफी देर तक आवागमन भी बाधित रहा.
मिली जानकारी के अनुसार याह हादसा जमुई जिले के सोनो -झाझा मुख्य मार्ग 333 पच पहड़ी के समीप हुई है. ट्रक ओर हाईवा में टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनो गाड़ियों को क्षति पहुंची है और मौके पर ही तीन की मौत हो गई.सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है.मृतकों की पहचान भी की जा रही है.