ट्रक चालक हत्याकांड का उद्भेदन : जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ 7 अपराधियों को दबोचा
                                                        Edited By:
                                                        
                                                         |
                                                        
                                                        
                                                    
                                                Updated :16 Apr, 2024, 03:32 PM(IST)
                                                        जमशेदपुर : बड़ी खबर जमशेदपुर से है जहां पुलिस ने ट्रक चालक सन्नी यादव हत्याकांड का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने मामले में 7 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये अपराधियों के पास से 3 पिस्तौल और 3 देसी कट्टा भी बरामद किया गया है.
मामले में एसएसपी कौशल किशोर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 14 अप्रैल को डिमनाNH-33 के पास सन्नी यादव नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच और अनुसंधान करते हुए मामले का उद्भेदन कर दिया है. पुलिस नेइस घटना में शामिल 7 अपराधियों को पकड़ा है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पिस्तौल,देसी कट्टा,मैगजीन, 2 बाइक,टेम्पु जब्त किया गया है.बताया जा रहा है कि आपसी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया था.
जमशेदपुर से विनोद केशरी की रिपोर्ट-
                                




