BREAKING NEWS : KK पाठक को चुनौती देने वाले पटना DM चन्द्रशेखर सिंह समेत कई IAS अधिकारियों का तबादला


PATNA:-बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से है.राजनीतिक हलचल के बीच पटना के डीएम समेत कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.शीर्षत अशोक कपिल को पटना का नया डीएम बनाया गया है.इसके साथ ही कई अन्य आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गयी है.
इस तबादले को लेकर बिहार की सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गयी है.इस अधिसूचना के अनुसार पटना के डीएम चन्द्रशेखर सिंह को मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव बनाया गया है.वहीं कारा एवं सुधार सेवा का महानिरीक्षक शीर्षत कपिल अशोक को पटना का नया डीएम बनाया गया है.इसके साथ ही बिहार राज्य खाद्य एवं असैनिक निगम के महाप्रबंधक रजनीकांत को लखीसराय का नया डीएम बनाया गया है. गोपालगंज के डीएम नवल किशोर चौधरी को भागलपुर का नया डीएम बनाया गया है. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन को मुजफ्परपुर का नया डीएम बनाया गया है.इसके साथ ही कई अन्य आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है.मुख्यमंत्री के आप्त सचिव मकसूद आलम को गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है.
देखें सूची..