होली की तैयारी : शराब तस्कर ट्रेन के पार्सल के जरिए मंगवा रहें हैं शराब की खेप..बरौनी जंक्शन पर हुआ खुलासा

Edited By:  |
Reported By:
TRAIN KE PARSAL VAN SE SHARB KI HO RAHI HAI TASKARI TRAIN KE PARSAL VAN SE SHARB KI HO RAHI HAI TASKARI

Begusarai:-होली की तैयारी आमलोगो के साथ ही बिहार के शराब तस्कर भी कर रहें हैं और शराब की चोरी छुपे ढुलाई के लिए नई-नई तरकीब निकाल रहे हैं ताकि रंगों के त्योहार होली ऊंचे दामों पर शराब की अवैध बिक्री कर अच्छी कमाई की सके.इसके लिए अब सड़क पर चलने वाले गाड़ियों के साथ ही ट्रेन के पार्सल वान का भी उपयोग किया जा रहा है.इसका खुलासा बेगूसराय़ की बरौनी रेल पुलिस ने किया है.

GRPऔरRPFकी टीम नेगुप्त सूचना के आधार पर बरौनी जंक्शन पर डाक पार्सल ऑफिस में छापेमारी की और23बंडल में पार्सल से लाई गई करीब5520बोतल विदेशी शराब बरामद किया है। बताया जाता है कि किशनगंज गरीब नवाज एक्सप्रेस और चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पार्सल से23बंडल में जयनगर से बरौनी के लिए डाक पार्सल भेजी गई थी।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पार्सल किसने भेजी थी और जिस नाम पर भेजी गई है वह सख्स कौन है..उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Copy