Bihar Election 2025 : पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग
पटना:बिहार विधानसभा चुनाव2025के पहले चरण की वोटिंग6नवंबरयानिगुरुवार को होनेवालीहै. इस फेज में कुल18जिलों की121विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. चुनाव आयोग ने सुरक्षाकेइंतजामों और स्थानीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ इलाकों में मतदान के समय में बदलाव किया है. आम तौर परमतदानका समय सुबह7बजे से शाम6बजे तक रहेगा.लेकिन कुछ संवेदनशील इलाकों में यह एक घंटे पहले,यानी शाम5बजे तक ही खत्म कर दी गई है.
चुनाव आयोग के मुताबिकसहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी विधानसभा क्षेत्र,मुंगेर जिले के तारापुर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्र,और सूर्यगढ़ा विधानसभा क्षेत्र के56बूथों पर मतदान शाम5बजे तक ही होगा.
हालांकि सूर्यगढ़ा के बाकी बूथों पर वोटिंग शाम6बजे तक चलेगी.
6 नवंबर 2025 को पहले चरण में18जिलों की121सीटों पर वोटिंग----
पटना-मोकामा,बाढ़,बख्तियारपुर,दीघा,बांकीपुर,कुम्हरार,पटना सिटी,फतुहा,दानापुर,मनेर,फुलवारी शरीफ ( एससी ),मसौढ़ी ( एससी ),पालीगंज,बिक्रम
भोजपुर-आरा,अगिआंव,शाहपुर,बड़हरा,जगदीशपुर,तरारी,संदेश
बक्सर–बक्सर,डुमरांव,राजपुर,ब्रह्मपुर
गोपालगंज-बैकुंठपुर,बरौली,गोपालगंज,कुचायकोट,भोरे ( एससी),हथुआ
सीवान-जिरादेई,दरौली (एससी),रघुनाथपुर,दरौंधा,बड़हरिया,गौरेयाकोठी,महारागंज,सीवान
सारण-एकमा,मांझी,बनियापुर,तरैंया,मढौरा,छपरा,गड़खा (एससी),अमनौर,परसा,सोनपुर
मुजफ्फरपुर–गायघाट,औराई,मीनापुर,बोचहां(एससी),सकरा (एससी),कुढ़नी,मुजफ्फरपुर,कांटी,बरुराज,पारु,साहेबगंज
वैशाली-राजापाकर,महुआ,महनार,राघोपुर,वैशाली,लालगंज,हाजीपुर,पातेपुर (एससी)
दरभंगा-कुशेश्वर स्थान (एससी),गोरा बौराम,बेनीपुर,अलीनगर,दरभंगा ग्रामीण,दरभंगा,हायाघाट,बहादुरपुर,केवटी,जाले
समस्तीपुर-कल्याणपुर(एससी),वारिसनगर,समस्तीपुर,उजियारपु,मोरवा,सरायरंजन,मोहिउद्दीनगर,विभूतिपुर,रोसड़ा, (एससी),हसनपुर
मधेपुरा-आलमनगर (एससी),बिहारीगंज,मधेपुरा,सिंहेश्वर (एससी)
सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर,सोनबरसा (एससी),महिषी,सहरसा
खगड़िया-परबत्ता,बेलदौर,अलौली(एससी),खगड़िया
बेगूसराय-चेरिया बरियारपुर,बछवाड़ा,तेघरा,मटिहानी,साहबपुर कमाल,बेगूसराय,बखरी (एससी)
मुंगेर-जमालपुर,मुंगेर,तारापुर
लखीसराय-सूर्यगढ़ा,लखीसराय
शेखपुरा-बरबीघा,शेखपुरा
नालंदा–हरनौत,अस्थावां,इस्लामपुर,हिलसा,नालंदा,राजगीर,बिहारशरीफ
पहले चरण में कुल 3 करोड़ 75 लाख 13 हजार 302 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1 करोड़ 98 लाख 35 हजार पुरुष, 1 करोड़ 76 लाख 77 हजार 219 महिलाएं और 758 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण और पारदर्शी मतदान के लिए राज्यभर में 45,341 मतदान केंद्र बनाए हैं. इनमें 45,324 मुख्य बूथ और 17 सहायक बूथ होंगे.
6 नवंबर, गुरुवार को पहले चरण की वोटिंग में कई चर्चित चेहरे चुनावी मैदान में हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव,डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव,दरभंगा के अलीनगर सेलोकगायिका मैथिली ठाकुरऔर जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष तेज प्रताप यादव पहले चरण में अपनी किस्मत आजमाएंगे.
पहले चरण का यह मतदान बिहार के लिए बेहद अहम माना जा रहा है,क्योंकि यही तय करेगा कि जनता बदलाव चाहती है या मौजूदा सरकार पर भरोसा कायम रखती है. राजनीतिक दलों ने इस चरण के लिए पूरी ताकत झोंक दी है,और अब सबकी निगाहें गुरुवार को होने वाली वोटिंग पर टिकी हैं.





