जमुई में राजनाथ सिंह ने भरी हुंकार : कहा- NDA के शासन में विकास, राजद के दौर में दादागिरी और भय का माहौल
जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव2025के प्रचार अभियान के तहत बुधवार को रक्षा मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह ने जमुई शहर के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम में भाजपा प्रत्याशी श्रेयसी सिंह के समर्थन में विशाल जनसभा को संबोधित किया.
राजनाथ सिंह के भाषण से पहले ही मैदान“जय श्री राम”और“भारत माता की जय”के नारों से गूंज उठा. उन्होंने21मिनट के अपने संबोधन की शुरुआत जमुई की जनता से हालचाल पूछते हुए की— “क्या हाल बा,भालो छय?” —जिस पर जनता ने उत्साहपूर्वक जवाब दिया.
राजनाथ सिंह ने कहा कि श्रेयसी सिंह हमारे प्रिय साथी दिग्विजय सिंह की बेटी हैं,और आज जिस आत्मविश्वास से उन्होंने भाषण दिया,उससे मेरा सीना गर्व से चौड़ा हो गया. उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार के20सालों में जो विकास हुआ है,वह पूरे देश के लिए उदाहरण है.
उन्होंने कहा, “आज आप बाहर जाकर कहिएगा आइए न हमारे एनडीए के विकसित बिहार में,लेकिन राजद के आदमी कहेंगे—आइए न हमारे बिहार में,ठोक देंगे कट्टा कपार है.
राजनाथ सिंह ने राजद के शासनकाल की दादागिरी और भय की राजनीति को जनता के सामने उजागर करते हुए कहा कि एक समय ऐसा था जब लगने लगा था कि इन लोगों का लोकलाज ही समाप्त हो गया है. लेकिन एनडीए की सरकार ने विकास और सुशासन की नई परंपरा शुरू की है.
उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद पर भी तीखा हमला बोला. पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा,आतंकवादियों ने धर्म देखकर भारतीयों की हत्या की,लेकिन हमने कर्म देखकर आतंकवादियों के नौ ठिकाने तबाह कर दिए. भारत को जो छेड़ेगा,उसे छोड़ेगा नहीं.”
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी समाप्त नहीं हुआ,केवल स्थगित है.
राजनाथ सिंह ने एनडीए के घोषणा पत्र की चर्चा करते हुए कहा कि उसमें किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे. वहीं जनसभा में उपस्थित लोगों ने श्रेयसी सिंह को मंत्री बनाने की मांग भी रखी.
अपने संबोधन में श्रेयसी सिंह भावुक हो गईं. उन्होंने पिता दिग्विजय सिंह को याद करते हुए कहा कि जमुई की जनता ने बेटी का सिर झुकने नहीं दिया. उन्होंने अपने विकास कार्यों की चर्चा भी किए. आज अपने कामों की मजदूरी जनता से मांग रही हूं. श्रेयसी ने अपना भाषण“भारत माता की जय के नारों के साथ समाप्त किया.
कार्यक्रम में यूपी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह,देवरिया के विधायक शूलभ त्रिपाठीऔर एनडीए गठबंधन के सभी पांचों जिला अध्यक्ष मंचपरउपस्थितरहे.
जमुई से सदानंद कुमार की रिपोर्ट---





