BIG BREAKING : धनबाद में दामोदर नदी में डूबे 5 लोग, 1 की मौत, 3 को सुरक्षित बचाया गया
Edited By:
|
Updated :05 Nov, 2025, 07:54 PM(IST)
धनबाद:बड़ी खबर धनबाद से है जहां बाघमारा अनुमंडल के तेलमच्चो में दामोदर नदी में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने गये 5 युवक डूब गये. घटना में 3 युवकों को बचा लिया गया.वहीं एक युवक का शव बरामद किया गया है. जबकि एक व्यक्ति अभी लापता है.
बताया जा रहा है कि दामोदर नदी में कार्तिक पूर्णिमा पर स्नान करने के दौरान 5 लोग डूबे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तीन को बचाया. बेहतर इलाज के लिए दो को अस्पताल भेजा गया. एक युवक का शव मिला है. वहीं एक की तलाश जारी है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंची है. गोताखोरों की मदद ली जा रही है. धनबाद सांसद और बाघमारा सीओ घटनास्थल पर पहुंचे. वहीं परिजन का रो रो कर बुरा हाल है . सांसद ढुल्लू महतो ने घटना को दुखद बताया.
धनबाद से विजय कुमार भारती की रिपोर्ट--





