JHARKHAND NEWS : बोकारो में दर्दनाक सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, दो घायल
बोकारो : बोकारो रामगढ़ नेशनल हाईवे के कसमार थाना क्षेत्र में स्थित दांतू के पास एक बोलेरो ने खड़े ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता, दो बच्चे और एक भतीजा शामिल हैं। हादसे में दो अन्य बच्चे और एक व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना के समय, पूरा परिवार रामगढ़ जिले के गोला थाना क्षेत्र के सुतरी गांव से मुंडन समारोह में भंडारीदाह के फुलवारी में शामिल होकर अपने गांव लौट रहा था। इसी दौरान सड़क पर लगी लंबी जाम की वजह से बोलेरो की गति तेज हो गई और उसने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी। सूचना के अनुसार, एक और दुर्घटना में हाईवे पर ट्रैक्टर की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जिसके कारण सड़क पर जाम लग गया था। यह हादसा जाम की स्थिति में हुआ, जिसने हादसे के बढ़ने का कारण बना।