BREAKING : रोहतास में बेलगाम रफ्तार का क़हर, कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत, एक जख्मी, घर में मचा कोहराम
ROHTAS :बिहार में एकबार फिर बेलगाम रफ्तार का कहर देखने को मिला है। रोहतास में कार और अज्ञात वाहन की टक्कर में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है, जबकि एक युवती बुरी तरह से जख्मी हो गया है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
बेलगाम रफ्तार का क़हर
ये घटना सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खंडा चांदी गांव के पास की बतायी जा रही है, जहां रफ्तार के क़हर ने पति-पत्नी समेत तीन लोगों की जान ले ली है, जबकि एक युवती बुरी तरह जख्मी हो गयी है, जिसका इलाज जारी है। पीड़ित परिजनों की माने तो सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी इस घटना के बाद तीनों शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
गांव लौटने के दौरान हुआ हादसा
परिजनों की माने तो कार पर सवार होकर बघैला थाना क्षेत्र के पंडरिया के धीरेंद्र पाण्डेय अपनी पत्नी इंदा देवी और बेटी के साथ इलाज करा कर गांव लौट रहे थे, जहां अगरेर थाना क्षेत्र के खुढुनु निवासी स्वास्थ्य कर्मी गुड्डू कुमार भी कार में सवार हो गए।
इसी बीच सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चांदी ख़डा गांव के पास बेकाबू अज्ञात वाहन ने कार में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार सवार पति-पत्नी समेत स्वास्थ्य कर्मी गुड्डू कुमार की मौत हो गई जबकि धीरेंद्र पाण्डेय की पुत्री बुरी तरह जख्मी हो गई। फिलहाल उसका इलाज जारी है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।